बैग व पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे हुए गदगद ….

गुड्डू कुमार सिंह – गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंदुरी मे शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राय के उपस्थिति मे पंचायत समिति सदस्य बराप हरेन्द्र यादव के पिता श्रीभगवान सिंह के द्वारा वर्ग प्रथम, द्वितीय और तृतीय के छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा विभाग से प्राप्त बैग पाठ्य सामग्री सहित पानी का बोटल वितरण किया गया।श्री राय ने बताया कि छात्रों को प्रोत्साहित करने व उनके अन्दर शिक्षा की भावना जगाने को लेकर तथा विद्यालय मे उपस्थिति बढाने को लेकर बिहार सरकार के निर्देशालोक परियोजना के द्वारा विद्यालय को छात्र उपस्थिति के 70 पर्सेंट बैग उपलब्ध कराया गया था जिसमे बैग के साथ पाठ्यपुस्तक पेन्सिल कॉपी सहित पानी का बोटल एवं अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध था जिसे आज छात्र छात्राओं के बीच बांटा गया।वहीं उन्होनें बताया कि विद्यालय मे छात्रों उपस्थिति 90 पर्सेन्ट है ऐसे मे 60-70 पर्सेन्ट बच्चों के बीच बैग विवरण होने से अन्य बच्चों ने नाराजगी जताई है।वहीं उन्होने छात्रों से नियमित विद्यालय आने व गृह कार्य (होमवर्क) पुरा कर अभ्यास करने को लेकर जागरूक किया।मौके पर प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राय, गायत्री सेठ, विजय कुमार सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित थे।