राजनीति

महिला के दोनों तलवों में 9 कीलें ठोंक कर हत्या करने वाले को मिले सख्त सजा

कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालन्दा से एक युवती की पांव में नौ कीलें ठोक कर हत्या करने की सूचना मिली है। यह घटना दुखद और काफी चिंतित करने वाली है। सरकार हत्यारों की पहचान कराकर जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की गारंटी करे।
भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बड़े बड़े दावे करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न की घटना में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रति दिन हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट की घटनाएं घट रही है। विधि व्यवस्था चौपट हो गई। पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उसे बचाने में लगी हुई है।जिस दिन मुख्यमंत्री बिहार विधान मंडल में विधि व्यवस्था और महिलाओं को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे थे उसी दिन रात में नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर लाश एनएच किनारे बहादुरपुर गांव के पास खेत के गड्ढे में फेंक दी गई। लाश को देखकर साफ था कि बर्बरता की गई थी। पूरा शरीर जख्मों से भरा हुआ था। दोनों तलवों में 9 कीलें ठोंकी गई थीं।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि नीतीश सरकार में महिला सुरक्षित नहीं हैं। मुख्यमंत्री के सभी दावें झूठे साबित हो रहे हैं। दरभंगा, लखीसराय, नालंदा आदि जगहों से घटनाओं की जो सूचना मिली है, वह रोंगटे खड़े करने वाले हैं। सरकार महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी करे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!