गुड़िया के इशारे पर बच्चे की हुई हत्या

गया/ सुमितकुमार मिश्रा /टिकारी गुरुवार को 12 से 14 वर्षीय शेखर की हत्या की पहेली पुलिस की सक्रियता से रातो रात ही हल कर ली गई। शुक्रवार को प्रोबेशनरी एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार को भी आरोपी द्वारा बताए गए स्थान से जब्त कर लिया। पुलिस ने हत्या के बाद एक बगीचा में एक झाड़ीनुमा जगह से दो देशी कट्टा ,दो जिंदा गोली और कटटे में फंसा एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकमठ के मुकेश केवट ने स्वीकार किया कि मृतक को घुमाने के नाम पर वह मोटरसाइकिल पर बिठाकर लाया । उसके साथ अखिलेश पासवान भी था। धोखे में साथ आया शेखर नहीं समझ पाया कि दोनों का इरादा उसकी हत्या करने का है। दोनो ने उसे देखने के लिए एक कट्टा दे दिया और जब वह उत्सुकता में उसे देखने मे लगा था कि तबतक मुकेश केवट ने उसके सिर में सटाकर गोली मार दी जिससे वह लड़का तुरन्त ही वहीं दम तोड़ दिया पुलिस सूत्रों के अनुसार मुकेश केवट और गुड़िया देवी के संबंधों में मृतक बाधा था इसलिए उसे रास्ते से हटाने का निर्णय मुकेश ने लिया और उसका साथ दूसरे व्यक्ति अखिलेश ने दिया इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं सबका कहना है कि ऐसी कल्पना करना भी मुश्किल है कि कोई अपना भी अपने बच्चे की हत्या का कारण इस तरह से बन सकती है।