किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : 9 माह के शिशु को चाइल्ड हेल्पलाइन सौपा
बच्चा पुलिस को गुरुवार को सतबोलिया में बांसझाड़ी में मिला था। जिसे छतरगाछ कैम्प प्रभारी चन्दन कुमार, अवर निरीक्षक शंभु कुमार, सिपाही संजय कुमार व कल्याण बिहारी के द्वारा इलाज के लिए छतरगाछ रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

किशनगंज, 23 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, हाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छतरगाछ सतबोलिया में एक बांस झाड़ी में मिले 9 माह के बच्चे को छतरगाछ कैम्प की पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया। उक्त बच्चा पुलिस को गुरुवार को सतबोलिया में बांसझाड़ी में मिला था। जिसे छतरगाछ कैम्प प्रभारी चन्दन कुमार, अवर निरीक्षक शंभु कुमार, सिपाही संजय कुमार व कल्याण बिहारी के द्वारा इलाज के लिए छतरगाछ रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम छतरगाछ रेफ़रल अस्पताल पहुंची और बच्चे को सौंप दिया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन के अब्दुल कयूम व एसएए के आकाश कुमार मौके पर मौजूद थे।