घटना/दुर्घटनाताजा खबर

आहर में डुबने से बालक की मौत।…

गुड्डू कुमार सिंह:आरा।तरारी थाना क्षेत्र के सेदंहा गांव में शनिवार को आहर में डूब जाने से एक 04 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव लगन चौद्यरी के पुत्र राजा कुमार के रुप में की गई है। बताया जाता है कि धान रोपनी करने जा रही अपनी दादी के पिछे गया था , व खेलते खेलते वह आहर की ओर चला गया । इसी क्रम में किसी तरह वह आहर में डूब गया। काफी देर बाद जब राजा घर नही पहुंचा तो तत्काल गांव के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने राजा का शव आहर से निकाला । लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंचकर बालक के शव को काफी साझाने के साथ साथ सरकारी लाभ दिलवाने की बात कह शव को अन्त्य परिक्षण हेतु आरा भेजा गया ।राजा की मौत की खबर सुन सेदंहा गाँव चित्कार में तब्दील हो गया।शव को देख माँ पुजा देवी व दादी रोते रोते अचेत हो जाती ।राजा माँ बाप का इकलौता संतान था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!