प्रमुख खबरें

चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने मीडिया को किया संबोधित।…

बिहार डाक परिमंडल द्वारा विश्व डाक सप्ताह समारोह का शुभारंभ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के द्वारा किया गया।...

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार डाक परिमंडल द्वारा विश्व डाक सप्ताह समारोह का शुभारंभ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के द्वारा किया गया।अनिल कुमार ने सप्ताह भर के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी, जो डाक सेवाओं के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हैं। उन्होंने इन गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि बिहार डाक परिमंडल द्वारा ग्राहकों के अनुभव को आधुनिक बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

​मेल एवं पार्सल दिवस के अवसर पर अनिल कुमार ने बिहार डाक परिमंडल द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बिहार परिमंडल ने 1,500 निर्यातकों को ‘डाक घर निर्यात केंद्र’ योजना के अंतर्गत जोड़ा है और लगभग 15,000 आर्टिकल्स की बुकिंग की है, जो डाक नेटवर्क के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देती है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि आज के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए 200 नए निर्यातकों को ‘डाक घर निर्यात केंद्र’ से जोड़ा जा रहा है I डाक घर निर्यात केंद्र सेवा महत्वाकांक्षी निर्यातकों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्बाध प्रवेश की सुविधा प्रदान करने वाली एक अग्रणी पहल है। इस अभिनव सेवा के माध्यम से, व्यक्तियों को निर्यातक बनने के लिए सशक्त बनाया जाता है, जिससे वैश्विक व्यापार मानचित्र पर बिहार की उपस्थिति बढ़ जाती है।
​ अनिल कुमार ने आगे यह बताया कि पार्सल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बक्सर, भागलपुर और किउल में नए पार्सल केंद्र स्थापित किए गए हैं, तथा पटना आर.एम.एस. में 24 घंटे की बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त, हाजीपुर, नरकटियागंज, छपरा, मोतिहारी, बख्तियारपुर, आरा, मोकामा, डालमियानगर और जहानाबाद में भी नए बुकिंग केंद्र खोले गए हैं, ताकि जनता को अधिक सुविधाजनक और तेज सेवा मिल सके। इसके अलावा, पार्सल की परेशानी मुक्त डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए खगौल और पटना सिटी में 02 नए नोडल डिलीवरी केंद्र भी खोले गए हैं। वर्तमान में 14 एन.डी.सी. कार्य कर रहे हैं।

​श्री कुमार ने आगे कहा कि आज विश्व डाक सप्ताह का पहला दिन है, जिसे मेल और पार्सल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस उपलक्ष में निर्यातकों और थोक ग्राहकों के लिए एक ग्राहक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें 200 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया। ग्राहकों को डाक विभाग की सेवाओं की जानकारी साझा की गई, जिससे वे अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकते हैं।

अनिल कुमार ने गर्वपूर्वक बताया कि बिहार डाक परिमंडल का मुख्य उद्देश्य जनता की सुविधा के लिए डिलीवरी प्रदर्शन में सुधार करना रहा है। परिमंडल प्रति माह लगभग 60 लाख आर्टिकल्स का संचालन कर रहा है, जिसमें से 94% से अधिक डिलीवरी उसी दिन की जाती है। यह बिहार डाक परिमंडल की समय पर और कुशल सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि बिहार के विभिन्न जिलों में संयुक्त डिलीवरी केंद्रों की शुरुआत की गई है, जो कि पटना जी.पी.ओ., पटना सिटी एस.ओ., लोहियानगर एच.ओ., बांकीपुर एच.ओ., पटना सचिवालय एस.ओ., पाटलिपुत्र एस.ओ., दानापुर एस.ओ., बाढ़ एस.ओ., आरा एच.ओ., बक्सर एच.ओ., हाजीपुर एच.ओ. और भागलपुर एच.ओ. में संचालित है, जो डिलीवरी संचालन को अधिक संगठित और कुशल बनाकर, जनता को त्वरित और बेहतर सेवा उपलब्ध कराएंगे। डिलीवरी संसाधनों के समेकन से बिहार डाक परिमंडल ने अपनी लॉजिस्टिक नेटवर्क को और भी बेहतर बना लिया है, जिससे डिलीवरी समय में कमी और ग्राहक संतुष्टि में वृद्धि हो रही है।
स्थायी चित्र विरूपण का विमोचन

​उन्होंने आगे घोषणा की कि 08 अक्टूबर, 2024 को फिलैटली दिवस के अवसर पर, पटना जी.पी.ओ., मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेतिया, सासाराम, औरंगाबाद और मुंगेर में एक स्थायी चित्र विरूपण भी जारी किया जाएगा।

मुख्य डाक महाध्यक्ष ने इन सभी विकास कार्यों पर गर्व व्यक्त किया और बिहार डाक परिमंडल की प्रतिबद्धता को दोहराया कि भविष्य में भी जनता को उन्नत सेवाएँ और कुशल डिलीवरी सिस्टम प्रदान किए जाते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button