District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मौजाबाड़ी घाट में लगे माघी पूर्णिमा मेले में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा रविवार को मौजाबाड़ी घाट में लगे माघी पूर्णिमा मेले में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता हरदेव मंडल तथा अमित कुमार के साथ-साथ पारा विधिक स्वयं सेवक राजकुमार ठाकुर प्रतिनियुक्त थे। इस जागरूकता शिविर में प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्तागण के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ बिहार सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए बनाए गए विभिन्न योजनाओं एवं राष्ट्रीय लोक अदालत जो आगामी 11 फरवरी 2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में आयोजित होने वाली है के संदर्भ में भी लोगों को जागरूक किए तथा पर्चे भी बांटे गए।

Related Articles

Back to top button