एक बार फिर सूबे को किया शर्मसार छपरा में आरपीएफ पोस्ट के अंदर नाबालिग लड़की से हुए दुष्कर्म…

बिहार के छपरा में आरपीएफ पोस्ट के अंदर नाबालिग लड़की से हुए दुष्कर्म ने एक बार फिर सूबे को शर्मसार कर दिया। प्रशासन व पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े कर दिये हैं।हालांकि आरपीएफ के सीनियर अधिकारियों ने इस दुष्कर्म मामले में कड़ा एक्शन लिया है।अधिकारियों ने छपरा आरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर व छह जवानों को सस्पेंड कर दिया है।दरअसल छपरा में उस समय अफरातफरी मच गई,जब पब्लिक को सुरक्षा देने को लेकर बनाए गए आरपीएफ पोस्ट में भी एक नाबालिग लड़की की इज्जत तार-तार कर दी गई।रात भर उस लड़की के साथ कुछ लोगों ने रेप किया।लड़की की इतनी ही गलती थी कि वह भटक कर वहां पहुंच गयी थी।इसके बाद उसके साथ हुई गंदी बात ने प्रशासन से लेकर रेलवे तक के अधिकारियों को सकते में ला दिया।दुष्कर्म की शिकार पीड़िता जब बाहर निकली,तो मामले को जानकर इलाके के लोग सन्न रह गये मामला बिगड़ता इससे पहले ही आरपीएफ के अधिकारियों ने संज्ञान लिया।इसके बाद आनन-फानन में आरपीएफ इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया।इसके साथ ही रात में ड्यूटी में तैनात छह जवानों पर भी निलंबन की गाज गिरी।अधिकारियों ने यह भी कहा है कि यदि इंस्पेक्टर या जवान दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।उधर पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसकी मेडिकल जांच करायी जा रही है।बता दें कि इस मामले को स्थानीय बाल संरक्षण समिति ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है।बाल संरक्षण समिति की पहल पर महिला थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। महिला थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।बहरहाल आरपीएफ पोस्ट में दुष्कर्म की घटना ने रेलवे को शर्मसार कर दिया है।सुरक्षा के नाम पर बने इस आरपीएफ पोस्ट में रेप की घटना ने कई सवाल खड़े कर रहे हैं।लोग दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि जब आरपीएफ पोस्ट सुरक्षित नहीं है तो फिर लड़कियों को कहां सुरक्षा मिलेगी।पुलिस के खिलाफ लोगों में जबर्दस्त गुस्सा देखा जा रहा है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर