दलितों के बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाए मुख्यमंत्री।…
कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है और राज्य सरकार 24 घंटे बिजली की आपूर्त्ति नहीं कर पा रही हैं। प्रचंड गर्मी से लोग परेशान है। बिहार में लू लगने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य सरकार पूरे बिहार में दलितों का बिजली कनेक्शन काट रही है। वैशाली, भोजपुर सहित दर्जनों जिलों से दलितों के बिजली कनेक्शन काटने की शिकायत मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों के बिजली कनेक्शन काटने की मामले में हस्तक्षेप करे और कनेक्शन काटने पर रोक लगाए। जिन दलित और गरीब परिवारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं उनके घरों में कनेक्शन जोड़ा जाए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपये के बिजली बिल के बकायेदारों को बिलजी कनेक्शन नहीं काटती है। वहीं भोजपुर, हजीपुर सहित राज्य के सभी जिलों में अभियान चलाकर दलित परिवारों का कनेक्शन काटा गया है। अन्य लोगों की तरह इस प्रचंड गर्मी में गरीबों को भी बिजली की जरूरत है।
उन्होंने राज्य सरकार से 24 घंटे बिजली की आपूर्त्ति सुनिश्चित करते हुए दलितों के बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाने की मांग की है।