अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ठाकुरगंज के बसीरनगर में चल रहा अवैध लॉटरी का कारोबार।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बशीर नगर कॉलेज मोर में लाखों रुपए की लॉटरी टिकट का अवैध धंधा खुलेआम चल रहा है और यह स्थानीय कई दबंग लोगों के संरक्षण में हो रहा है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग रात के अंधेरे तो छोड़िए दिन के उजाले में भी अपना गोरख धंधा चला रहे हैं और इस धंधे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है लॉटरी के लत के कारण युवा पीढ़ी रोजाना लॉटरी टिकट खरीदने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाते हुए नजर आते हैं। यह कहना उचित होगा कि ठाकुरगंज प्रखंड के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बसीर नगर गांव पूरी तरीके से लॉटरी का अड्डा बना हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी हो जाएगी की यहां पर लॉटरी का टिकट जाने अनजाने लोगों को बड़े ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है। स्थानीय पुलिस को अब बशीर नगर गांव में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे कि चल रहे अवैध लॉटरी के कारोबार पर लगाम लग सके। आखिर बिना संरक्षण प्राप्त के ही कैसे लॉटरी का अवैध धंधा इतने बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है। नवबिहार दूत के पत्रकार ने अधिक पड़ताल के लिए स्थानीय लोगों से भी संपर्क करने का प्रयास कर मामले को जानने का कोशिश किया कि आखिर यह लॉटरी का टिकट आता कहां से है तो कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यहां तो लॉटरी का धंधा फल फूल रहा है और बड़े ही आसानी से लॉटरी का कारोबार चल रहा है लेकिन नाम नहीं बता सकते क्योंकि इन लोगों को दबंगों का संरक्षण प्राप्त है आखिर हम नाम बता कर अपनी सुरक्षा जोखिम में क्यों डालें ? इससे तो अब साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं बड़े दबंग लोगों और बदमाशों का लॉटरी के कारोबार में हाथ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!