जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी एवं माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री जयंत राज

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11,49,947 आवास का है लक्ष्य: श्रवण कुमार बिहार को बहुत जल्द प्राप्त होने जा रहे हैं 2500 करोड़ रुपए: श्रवण कुमार बाढ़ से क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों, पुल- पुलिया के अविलंब ठीक करने की है पूरी तैयारी: जयंत राज
जदयू के प्रदेश कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार आमजन एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निदान हेतु लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम हो रही है। इसी क्रम में बुधवार 08 जून को हुई जनसुनवाई में माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार एवं माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री जयंत राज द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं एवम आमजन की समस्या व जनसमस्याओं को सुन उसका निष्पादन किया गया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।
सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने इस अवसर पर पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाख 49 हजार 947 निर्माण आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, परंतु केंद्र से राशि आने में हो रहे विलंब के फलस्वरूप प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि आवंटित करने में कुछ विलंब हो रहा है। हमारे विभागीय सचिव ने भारत सरकार के सचिव से बात की है, 2500 करोड़ रुपए की राशि बहुत जल्द बिहार को प्राप्त होने जा रही है। राशि प्राप्त होते ही लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम व द्वितीय किस्त जारी की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ रहा है, यही कारण है कि काफी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले अधिकांश मामले जमीन से संबंधित होते हैं। हम लोगों ने जिलाधिकारी, एडीएम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने मनरेगा की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें कई तरह की योजनाएं योजनाओं पर काम हो रहे हैं इसे काफी व्यापक बनाया गया है। चेक डैम. तालाब की सफाई. नदी उड़ाही आदि में केंद्र द्वारा बिहार को पुरस्कृत भी किया गया है।
एक अन्य सवाल के जवाब में माननीय मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गांधी सेतु का दोनों लेन चालू होना काफी प्रसन्नता की बात है, इससे उत्तर बिहार आने- जाने में काफी सुविधा पुनः बहाल होगी। हम लोगों का कमिटमेंट जनता के साथ है। उन्होंने कहां की कानून तोड़ने वालों या अश्लील हरकत करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी चाहे वह सरकारी कर्मी हों या कोई पदाधिकारी।
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज ने बताया कि बाढ़ के दौरान पुल- पुलिया और सड़क की सुरक्षा हेतु जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, वह किए गए हैं। बाढ़ के दौरान ग्रामीण सड़कों या पुल- पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर उनके अविलंब ठीक करने की पूरी तैयारी विभाग ने कर रखी है।
माननीय विधायकों द्वारा जिन बिंदुओं पर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, उन पर भी प्राथमिकता के आधार पर काम हो रहा है।
आज के कार्यक्रम में मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डाॅक्टर नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह एवं मुख्यालय सचिव श्री वासुदेव कुशवाहा भी उपस्थित थे।