ठाकुरगंज : कार्य नहीं मिलने पर लगाया है अनियमितता का झूठा आरोप : मुखिया

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 07 में बिहार सरकार-योजना:-षष्ठम वित्त आयोग प्राक्कलित राशि:-1214200/-योजना संख्या:/2022-23 योजना का नाम:-डुमरिया पंचायत अन्तर्गत वार्ड नं-07 टेलीमीट्टा कब्रिस्तान में चारदीवारी निर्माण कार्य ! योजना प्रारंम्भ की तिथि :-07-11-2022, कार्य पूर्णे:-1 माह, माननीय मुखिया :-लतिफुर रहमान।
विकास कार्य के तहत कब्रिस्तान के चारदीवारी निर्माण का कार्य चल रहा है इसी दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि द्वारा बीते दिनों पंचायत के मुखिया लतिफुर रहमान पर आरोप लगाया था कि कब्रिस्तान के चारदीवारी निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है और मानक के तहत कार्य नहीं किया जा रहा है। कई अखबारों में खबर प्रकाशित भी हुई थी। 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को पंचायत के मुखिया ने पत्रकार को जानकारी देते हुए अपना पक्ष रखा और कहा कि कब्रिस्तान के चारदीवारी निर्माण का कार्य पंचायत समिति सदस्य मो० जमील ने पूर्व में मुझसे मांगा था मेरे द्वारा कार्य नहीं देने पर मुझ पर कब्रिस्तान में हो रहे चारदीवारी निर्माण कार्य करवाने में अनियमितता का झूठा आरोप लगाया है।
इस संबंध में स्थानीय समीम अख्तर, कलीमुद्दीन, ज्याबुर रहमान, सहित स्थानीय वार्ड सदस्य अनजार आलम ने बताया कि कार्य में किसी तरह की अनियमितता नहीं बरती जा रही है आरोप बेबुनियाद है। मुखिया प्रतिनिधि आजाद अंजुम ने कहा कि अनियमितता को लेकर मुखिया पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह असत्य है।