ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ओपन क्लासिकल शतरंज में चेतन दुग्गड़ बने चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कलवार समाज के अध्यक्ष तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्री धनंजय जायसवाल के सौजन्य से इंडोर स्टेडियम डुमरिया में विगत बुधवार से चल रहे नि:शुल्क क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता का समापन गुरुवार की देर शाम को हो गया।इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में महावीर मार्ग निवासी कपड़ा व्यवसाई श्री वीरेंद्र दुग्गड़ व श्रीमती हेमा दुग्गड़ के पुत्र तथा स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व छात्र चेतन दुग्गड़ चैंपियन बने।

इसके अगले स्थानों पर क्रमशः मुकेश कुमार, अमन कुमार गुप्ता, रूद्र तिवारी, दिव्यांशु कुमार सिंह, संपूर्णा दास, रोहन कुमार, अनुज कुमार सिंह, आयुष कुमार, मो. अमानुल्लाह, प्रिंस कुमार, धान्वी कर्मकार, ज्योति कुमारी, रोहित गुप्ता, सौरभ कुमार, अंकित सिंह, चंद्रशेखर पाल, हितांश मित्तल, युवराज सेठिया, ऋत्विक मजूमदार, अनंत मित्तल, पवित्र जैन, श्रीमती दिव्या कर्मकार, भरत मंत्री, पूर्वसा दास, रूशील झा, मानस कुमार, युवराज साह एवं अन्य ने जगह बनाई।उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह-आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने दी।उन्होंने आगे कहा कि चेतन ने यह उपलब्धि अपने जिले के लगभग 40 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बीच खेलते हुए हासिल की।इन खिलाड़ियों में अपने जिले के वर्तमान समय के लगभग सभी प्रतिष्ठित खिलाड़ीगन शामिल थे।पर कई जिला चैंपियन सहित अन्य प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए हैं इस प्रतियोगिता के चैंपियन खिलाड़ी बनने में सफलता पाई।इस संदर्भ में विजेता खिलाड़ी चेतन ने कहा कि उन्हें यह खेल सीखने एवं इससे खेलते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा अपनी दादी तथा संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी दुग्गड़ से हमेशा प्राप्त होता रहता है।संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा विजेता के कोच कमल कर्मकार ने सूचित किया कि चेतन अपने जिले के एक बहुत ही होनहार खिलाड़ी है।वह अब तक विभिन्न समय में इस खेल के अंडर 11, 15, 17 एवं 25 की आयु वर्ग में राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।अपने देश की राजधानी में आयोजित की गई वेस्टर्न एशियन चेस चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं इस खेल में इनका भविष्य उज्जवल दिखता है।चेतन सहित इस प्रतियोगिता के सभी शीर्ष विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने पुरस्कृत किया।विजेताओं के बीच नगद ₹2000 की पुरस्कार राशि बांटी गई मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!