किशनगंज : राष्ट्रीय खेल दिवस पर शतरंज, ताइक्वांडो एवं दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जिला शतरंज संघ, जिला ताइक्वांडो संघ एवं जिला के शारीरिक शिक्षा शिक्षक के सहयोग से इंडोर स्टेडियम में शतरंज, खेल भवन सह व्यायामशाला में ताइक्वांडो एवं शहीद अश्फाकउल्ला खाँ स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

किशनगंज, 29 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला शतरंज संघ के सहयोग से मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम, डुमरिया में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में दौड़ तथा खेल भवन में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिले के स्थानीय पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। संबंधित खेल संघों का काफी सहयोग प्राप्त हुआ। इस संबंध में वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने जानकारी दी कि इंडोर स्टेडियम में आयोजित चरम बुद्धिमतापूर्ण शतरंज खेल में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों को कुल 4 विभागों में विभाजित कर इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाया गया। इसी प्रकार विभिन्न विधा में दौड़ प्रतियोगिता खगड़ा स्टेडियम में सपन्न हुआ। जिला ताईक्वांडो संघ के सहयोग से खेल भवन में ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया तथा जिला शतरंज संघ द्वारा शतरंज प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। दौड़ एवं ताईक्वांडो के विजेता खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं मेजर ध्यानचंद जयंती से जुड़ी जानकारी देते हुए खेल के प्रति जागरूक किया गया।