ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मिलिया कान्वेंट स्कूल में शतरंज खेल का दिया गया प्रशिक्षण।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को अपने विद्यालय में आयोजित करवाने के लिए विद्यालय प्रमुख इंजीनियर दानिश इकबाल को संघ के उपाध्यक्षगण ने दी बधाई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, चेस-इन-स्कूल योजना के तहत पिछले कुछ दिनों से इच्छुक विद्यालयों में उनके सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा इच्छुक विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शतरंज खेल की नि:शुल्क जानकारी दी जा रही है, ताकि वे इस दिमागी रोचक खेल को सीखकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके। इस सूत्र में स्थानीय भेड़िया डांगी चौक स्थित मिलिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल के निदेशक इंजीनियर दानिश इकबाल एवं प्राचार्य राजेश कुमार के आग्रह पर संघ द्वारा मंगलवार को एक शतरंज प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा फिडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार की देखरेख में चलाया जा रहा है। जिन्हें संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सौरभ कुमार, रोहन कुमार एवं अन्य वांछित सहयोग प्रदान कर रहे हैं। मुख्य प्रशिक्षक श्री कर्मकार ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यवस्था संभालने में विद्यालय के उपाचार्य श्रीमती अमृता कुमारी, शिक्षक वृंद यथा सनी मजूमदार, इंजीनियर मेराज आलम, जुबेर हसन, श्रीमती डॉली साहा, साहेब अंजुम, जेबा नूर उमेश साहा, रवि, साजली, मुस्कान, आदिल एवं अन्य ने सराहनीय कदम उठाया। उन्होंने सूचित किया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु फैज अहमद, जिदान उस्मानी, सुधांशु कुमार, मुस्तफिज राही, आफरा तरन्नुम, सारा नूर, रहनुमा परवीन, रिंकी साहा एवं कुछ अन्य ने गहरी दिलचस्पी दिखाई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अपने विद्यालय में आयोजित करवाने के लिए विद्यालय प्रमुख इंजीनियर दानिश इकबाल को संघ के उपाध्यक्षगण यथा अधिवक्ता रंजन चक्रवर्ती, अधिवक्ता गोविंद चंद्र दास, राजेश कुमार दास, पदम जैन, श्रीमती मंजू देवी दुग्गर, श्रीमती अमृता साव, बारसोई के सोमनाथ पांडे, ठाकुरगंज के कृष्ण कुमार राय, रूपेश कुमार झा, दीपक श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव बापी चंद्र बनीक सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button