तस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया में स्मैक की बड़ी खेप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, महिला भी शामिल

308 ग्राम से अधिक स्मैक, नकद रुपये व वाहन जब्त

पूर्णिया,15 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, के०हाट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने रंगभूमि चौक से इंदिरा गांधी स्टेडियम की ओर जा रही एक संदिग्ध चारपहिया वाहन को पकड़ा। वाहन के चालक द्वारा पुलिस जांच देखकर भागने की कोशिश की गई, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को घेरकर पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार एक महिला समेत चार लोगों से कुल 308.710 ग्राम स्मैक, 5 मोबाइल फोन, 22,180 रुपये नकद, 430 नेपाली मुद्रा, और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

  • राम कुमार (22 वर्ष), पिता- स्व. निराला भगत, साकिन- खोपैती मथाही, थाना- मधेपुरा, जिला- मधेपुरा
  • सिन्टु कुमार (23 वर्ष), पिता- सुचेन्द्र यादव, साकिन- सकरा पहाड़पुर, थाना- सिमरी बख्तियारपुर, जिला- सहरसा
  • संजीत कुमार (27 वर्ष), पिता- सत्यनारायण मेहता, साकिन- नया टोला, थाना- सिमरी बख्तियारपुर, जिला- सहरसा
  • एक महिला अभियुक्त (नाम उजागर नहीं)

छापामारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • उदय कुमार, थानाध्यक्ष, के०हाट थाना
  • प्रिया कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक
  • रामशुभग सिंह, सहायक अवर निरीक्षक
  • जिला आसूचना इकाई, पूर्णिया
  • सशस्त्र बल, के०हाट थाना

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रेतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

के०हाट थाना पुलिस की इस कार्रवाई को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई पूर्णिया जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं नशे के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!