किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्पीड किड्स में “चेस इन स्कूल” प्रारंभ

विद्यार्थियों के लिए इस खेल की उपयोगिता को समझते हुए विद्यालय के निर्देशक तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार ने जिला शतरंज संघ को अपने विद्यालय में इस योजना को लागू करने हेतु आमंत्रित किया

किशनगंज, 13 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था ‘फिडे’ द्वारा तैयार की गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षण योजना ‘चेस-इन-स्कूल’ के तहत जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल में बुधवार को विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं के बीच शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने सूचित किया कि विद्यार्थियों के लिए इस खेल की उपयोगिता को समझते हुए विद्यालय के निर्देशक तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार ने जिला शतरंज संघ को अपने विद्यालय में इस योजना को लागू करने हेतु आमंत्रित किया। इस योजना के तहत विद्यालय के सहयोग से किसी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त शतरंज प्रशिक्षक (फिडे इंस्ट्रक्टर) की देखरेख में विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से इस खेल का विधिवत शतरंज प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है। महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि संघ की ओर से बिहार के प्रथम तथा अपने जिले के एकमात्र फिडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार के मार्गदर्शन में विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बुधवार से इस खेल का विधिवत् प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया गया। कमल कर्मकार ने सूचित किया कि उनकी ओर से संघ के संयुक्त सचिव तथा अपने जिले के अनुभवी शतरंज प्रशिक्षक निरोज खान को यहां नियमित रूप से बच्चों को इस खेल में प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रथम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिशु प्रशिक्षु कुमार नैतिक, आविक दास, पायल मल्लिक, श्रेयांश दीप, दिव्यांश राज, आहन कुमार, नवण्या शर्मा, अनुराग कुमार साह, श्रेया कुमारी सहित तीन दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे। प्रभारी प्रशिक्षक निरोज खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा सुभश्री मंडल, अंजना झा, कोमल दास, मालविका पाल, बेली दास, अंकिता कुमारी, ललिता देवी, दीपमाला गुप्ता, शेफाली दास एवं अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button