प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

चापाकल मरम्मति दलों को हरि झंडी दिखाकर किया गयारवाना।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-भीषण गर्मी की संभावना के मद्देनजर पूर्व तैयारी के लिए चापकलों की मरम्मति हेतु चापाकल मरम्मति दलों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिलाधिकारी, पटना

आने वाले समय में भीषण गर्मी की संभावना को ध्यान में रखते हुए पटना जिला अन्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हेतु आज दिनांक 15.03.2023 को जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा चलंत चापाकल मरम्मति दल को सभी प्रखंडों के लिए फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। सभी प्रखण्डों में मरम्मति दल कार्यरत रहेगा, जिसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पडने की संभावना रहती है। भू-गर्भ जल-स्तर भी नीचे चला जाता है। पेयजल की समस्या भी आ सकती है। इसी सब के मद्देनजर एडवांस में तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि खराब चापाकलों की सूची उपलब्ध कराया जाए ताकि मरम्मति दल द्वारा इसे भी ठीक किया जाए। आम जनता भी टौल फ्री नं एवं नियत्रंण कक्षों पर सूचना प्रदान कर सकती है। प्राप्त सूचना के आलोक में खराब चापाकलों को तुरत ठीक किया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पूरे जिला में कुल चापाकलों की संख्या 31,171 है। खराब चापाकलों का सर्वेक्षण कराया गया था। इसके अनुसार पटना जिला अन्तर्गत खराब चापाकलों की संख्या 1523 है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निदेशित किया गया है कि जन-प्रतिनिधियों से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची प्राप्त कर मरम्मति कराएं। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि चापाकल मरम्मति दल द्वारा प्रखंडो के सभी पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मति की जायगी। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला में एक भी चापाकल खराब नहीं रहे।

डीएम डॉ. सिंह ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व एवं पटना पश्चिम को निदेश दिया कि मरम्मति के उपरांत सभी मरम्मति कराये गये चापाकल का सोशल सर्टिफिकेशन कराया जाए जिसमें स्थानीय लाभार्थी से सत्यापन कराया जाए।

डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर चापाकल मरम्मति एवं पेयजल संकट से निदान के लिए टौल फ्री नं. एवं जिला नियत्रंण कक्ष स्थापित किया गया है जिस पर सम्पर्क कर खराब चापाकलों की मरम्मति संबंधी शिकायत दर्ज की जा सकती है। यह सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक कार्यरत रहेगा। कोई भी व्यक्ति निमांकित दूरभाष पर पेयजल संकट से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैः-

टौल-फ्री नं. -18001231121
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व, पटना -0612-2225796
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पश्चिम, पटना -0612-2280879

आज के इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व; कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पश्चिम एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button