मैट्रिक के टॉपर हैप्पी को किया जाएगा सम्मानित चाणक्य विकास मोर्चा

घर – घर में पूजा कराने वाले पंडित जी के बेटा ने किया कमाल
गुड्डू कुमार सिंह –नालंदा।बृहस्पतिवार को बिंद थाना अंतर्गत मिराचक गांव के टॉपर हैप्पी मिश्रा को सम्मानित किया जाएगा। मालूम हो कि घर – घर पूजा पाठ कराने वाले पंडित जी परिवार का भरण पोषण करने वाले धनंजय मिश्रा के प्रतिभावान पुत्र हैप्पी मिश्रा ने सम्पन्न मैट्रिक परीक्षा के घोषित परिणाम में लगभग 94 प्रतिशत अंक लाकर एक मिशाल कायम किया। उसने परीक्षा में 469 अंक हासिल किया। उसकी तमन्ना आई ए एस बनने की है। गरीब के घर में पैदा होने के बाद भी इसके पिता धनंजय मिश्रा को अपने पुत्र के मेहनत और लगन पर भरोसा है । उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश और गरीबी के हाल में जीने के बाबजूद उनके पुत्र के सामने पढ़ाई भार के रूप में महसूस नहीं हुआ। इस परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन में हैप्पी के द्वारा हर दिन लगभग सोलह से सत्रह घंटे तक स्टडी काम आया।मितभाषी और गम्भीर स्वभाव के हैप्पी ने कहा कि अब उसका एकमात्र लक्ष्य एक कुशल आई ए एस बनकर देश की सेवा करना है। नालंदा जिला ही नहीं बल्कि बिहार राज्य के टॉपर इस छात्र को सम्मानित करेंगे।