ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि शुक्ला सशस्त्र सीमा बल, पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाले बटालियनों में भ्रमण के लिए पटना पहुँची

त्रिलोकी नाथ प्रसाद =सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक श्रीमती रश्मि शुक्ला, भा.पु.से., आज 30/03/2023 को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाले बटालियनों में भ्रमण के लिए पटना पहुँचीI सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गयाI इसके उपरान्त पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से. महानिरीक्षक, सीमांत पटना द्वारा सीमांत पटना के अधीन सभी बटालियनों में हो रहे कार्यों एवं दायित्वों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयीI इसी सन्दर्भ में, महानिदेशक महोदया ने सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने, सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर सीमांत मुख्यालय के सभी अधिकरियों के साथ विचार विमर्श किया तथा बेहतर सीमा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दियाI साथ ही महानिदेशक महोदया ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बटालियनों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिया ताकि नक्सलवाद पर काबू पाया जा सके I
महानिदेशक श्रीमती रश्मि शुक्ला, भा.पु.से. ने नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार एवं आर.एस. भट्टी, भा.पु.से., महानिदेशक, बिहार से सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर अवगत कराया I इसके उपरांत भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण हेतु क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान की I इस अवसर पर पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से., महानिरीक्षक एस.एस.बी. सीमांत पटना, के. सी. विक्रम, उप-महानिरीक्षक, मनोज कुमार उप-महानिरीक्षक, एवं सीमांत मुख्यालय व 40वीं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे I
—–

Related Articles

Back to top button