किशनगंज : गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी सेक्टर पदाधिकारी को DM ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को मॉक पोल, बायोमेट्रिक सत्यापन, के अतिरिक्त 16 आवश्यक वोटर सत्यापन दस्तावेज, ईवीएम कमिसनिंग, वल्नरेबल बूथ विजिट, संबंधित मोबाइल एप इंस्टॉल करवाने, क्षेत्र भ्रमण, मतदाताओं में जागरूकता के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पंचायत आम निर्वाचन-2021 के सफल संचालन हेतु रचना भवन, डीआरडीए में नवम चरण पोठिया और दसवां चरण कोचाधामन प्रखंड में मतदान के निमित सेक्टर पदाधिकारी को प्रथम चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वयं सभी सेक्टर पदाधिकारी को उनके कर्तव्य एवं दायित्व को बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया और कहा कि उनकी जानकारी का परीक्षण 21 नवंबर को किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को मॉक पोल, बायोमेट्रिक सत्यापन, के अतिरिक्त 16 आवश्यक वोटर सत्यापन दस्तावेज, ईवीएम कमिसनिंग, वल्नरेबल बूथ विजिट, संबंधित मोबाइल एप इंस्टॉल करवाने, क्षेत्र भ्रमण, मतदाताओं में जागरूकता के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में ईवीएम क्लस्टर बनाया गया है, जहा से मतदान के दिन आवश्यतानुसार ईवीएम प्राप्त कर यथाआवश्यक मतदान केंद्र पर कमीसनिंग कर ईवीएम को बदला जा सकता है। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण, सफल और भयमुक्त मतदान संचालन में सभी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें।
मतदान के दिन प्रातः 5 बजे सभी अपने क्षेत्र में उपस्थित हो जाय। ससमय मॉक पोल करवाकर मतदान प्रारंभ करवाने में अपनी अति महत्वपूर्ण भूमिका को कंठस्थ कर लें। उन्होंने बताया कि मतदान के तीन से चार दिन पूर्व में सभी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल और वाहन टैग कर दिए जायेंगे। सभी पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम को जोड़ना, मॉकपोल की प्रक्रिया तथा उसके परिणाम को दिखाकर, मत डालना, क्लीयर करना, उसमें पेपर सील, स्पेशल टैग एवं स्ट्रीप सील से सील करना व मतदान प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों और नोडल पदाधिकारी, ईवीएम/प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा अलग-अलग टेबुलों पर रखे गये ईवीएम एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोठिया और कोचाधामन के सभी सेक्टर पदाधिकारी ने भाग लिया।