योजना
सिंचाई हेतु केंद्र बिहार को दे अतिरिक्त बिजली

त्रिलोकी नाथ प्रसाद- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने केंद्र सरकार से सिंचाई के लिए बिहार को सस्ती कीमत पर अतिरिक्त बिजली देने की मांग की है। बिहार भीषण गर्मी के बाद अब भयंकर सूखे की चपेट में आ गया है। अब तक मात्र 240 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि 422 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। यह सामान्य से 43 प्रतिशत कम है। किसानों के पास पटवन के लिए बिजली ही एक सहारा बच गया है, लेकिन किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। जिससे सिंचाई और धान की रोपनी बाधित हो रही है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि पूरे बिहार में गर्मी और सूखे के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है। उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है। किसानों को भी लगातार सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध नहीं हो रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लोग आंदोलन कर रहे हैं। कटिहार के बारसोई में बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह स्थिति बिजली की कमी के कारण हो रही है। केंद्र सरकार बिहार को आवश्यकता के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं कर रही है। जिस कारण पूरे बिहार में बिजली के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। जो बिजली मिल भी रही है, वह ऊंची कीमतों पर इसलिए केंद्र सरकार बिहार को सस्ती कीमत पर बिजली उपलब्ध कराने की गारंटी करे ताकि किसानों को सिंचाई के लिए कम से कम दस घंटे बिजली उपलब्ध हो सके।