प्रमुख खबरें

*सीसीएल ने खान सुरक्षा मे जीते 2 पुरस्कार।*

*सुरक्षा मानकों के सफल अनुपालन के लिए पुरस्कृत।*

गुड्डी साव :-सयाल डी ओपनकास्ट खदान को लघु ओसीपी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार और अशोक ओपनकास्ट खदान को मध्यम ओसीपी में द्वितीय पुरस्कार*

सीसीएल ने 28 जुलाई 2024 को कोलकाता में आयोजित खान सुरक्षा पुरस्कार 2024 समारोह में दो पुरस्कार जीते। खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सयाल डी ओपनकास्ट खदान को लघु ओपनकास्ट खदान श्रेणी में प्रथम पुरस्कार और अशोक ओपनकास्ट खदान को मध्यम ओपनकास्ट खदान में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के इतिहास में पहली बार कोयला, धातु और तेल खनन कंपनियों के प्रतिभागियों ने एक साथ भाग लिया।

खान सुरक्षा महानिदेशक श्री प्रभात कुमार अवसर विशेष पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी.एम. प्रसाद ने समारोह की अध्यक्षता की ।डीजीएमएस, कोल इंडिया लिमिटेड और अन्य कंपनियों के सामूहिक प्रयासों ने खदानों में उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के महत्व को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!