अपराध

जमशेदपुर , 6 से 7 की संख्या में आए फर्जी इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर .. बंधक बनाकर की डकैती।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना से 100 मीटर की दूरी जोंड्रागोड़ा लाइन टोला स्थित एम जेम्स के घर पर फर्जी इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. घटना सोमवार सुबह 8 बजे की है. आधे घंटे में ही सभी घर ने नकद और जेवर लेकर फरार हो गए. इस संबंध में एम जेम्स ने सुंदरनगर थाना में लिखित शिकायत की है. जेम्स बेलडीह स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है.

6 से 7 की संख्या में आए थे डकैत…

जानकारी देते हुए एम जेम्स की मां एम मेरी ने बताया कि सुबह वह अपनी बेटी के साथ घर पर थी जबकि उनका बेटा एम जेम्स ड्यूटी पर था. आठ बजे 6 से सात की संख्या में लोग उनके घर में घुसे और सभी मुख्य द्वार को बंद कर दिया. उसमे एक महिला भी शामिल थी. उनकी बेटी और उन्हें तीन लोगों ने बंधक बना दिया और तीन लोग सभी कमरे में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. सभी में घर में तोड़फोड़ भी की ओर घर से लगभग 8 हजार रुपए और गहने निकल लिए. कुल कीमत 16-17 लाख की है. अंत में उन्होंने एक कागज में साइन करवाया और दरवाजा खोलते हुए बाहर चले गए. इधर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!