किशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, 37 मवेशी बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस की तत्परता से एक बड़ी तस्करी को रोका गया, मवेशियों की तस्करी पर कसी गई नकेल

किशनगंज,20अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
किशनगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक से 37 मवेशियों की तस्करी को विफल किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 19 अगस्त को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर मवेशी तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

गोपनीय सूचना मिली थी कि एक केसरिया रंग का मिनी ट्रक (WB-59-F-3166) मझिया रोड के रास्ते मवेशियों को तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा है। सूचना मिलते ही किशनगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मझिया रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका गया और तलाशी में पाया गया कि उसमें कुल 37 मवेशी क्रूरतापूर्वक बांधकर रखे गए थे, जिनके संबंध में कोई वैध दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गया।

गिरफ्तार तस्करों के नाम:

  • अख्तर अंसारी (32 वर्ष), साकिन अंसारीपाड़ा, थाना रायगंज, जिला उत्तर दिनाजपुर (प. बंगाल)
  • मो० मुजफ्फर अंसारी (26 वर्ष), साकिन डांगीपाड़ा, थाना रायगंज, जिला उत्तर दिनाजपुर (प. बंगाल)
  • सज्जाद (18 वर्ष), साकिन नरपतगंज, थाना नरपतगंज, जिला अररिया (बिहार)

छापामारी दल में शामिल रहे:

  • पु.नि. अभिषेक कुमार रंजन, थानाध्यक्ष किशनगंज
  • परि.पु.अ.नि. धीरज कुमार, किशनगंज थाना
  • सशस्त्र बल, किशनगंज थाना

बरामद ट्रक व मवेशियों को थाना लाकर पशु क्रूरता अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!