अस्पताल में भर्ती केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की सेहत का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें टिप्स दिए।कहा,अब तो ठीक लग रहे हैं,जाड़े में थोड़ा सा प्रिकॉशन लीजिए और गर्म पानी पीजिए।दोनों नेताओं में देर तक बात हुई।शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थित पारस अस्पताल पहुंचे।पासवान को देखते ही बोले,अब तो अच्छे लग रहे।रात में ही हम पता किए थे।जानकारी मिली कि हालत स्थिर है।फिर प्रिकॉशन की सलाह देने लगे।रामविलास बोले,असल में काम करनेवाला आदमी काम नहीं करेगा तो मन ही नहीं लगेगा।कुछ नहीं होता है तो लोगों से बातचीत ही करते है।रामविलास ने बताया,एक चचेरी भाभी का निधन हो गया था।उन्हीं के श्रद्ध में जाना था।रीना (पत्नी) और चिराग (पुत्र) भी साथ में जानेवाले थे।अब कल जाएंगे।मुख्यमंत्री ने सुझाया,डॉक्टर की एडवाइस पर ही ट्रैवेल कीजिए।ठंड वाया ओवरकोट टू गुनगुना पानी, प्रिकॉशन की बात आगे बढ़ी तो रामविलास ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर साल जाड़े में वह ओवरकोट पहनते हैं।इस बार निकाला ही नहीं।दिल्ली की ठंड की चर्चा छिड़ी।मुख्यमंत्री ने रामविलास को सलाह दी कि ‘गर्म पानी पीजिए।हम तो दस-ग्यारह साल से गुनगुना पानी ही पीते हैं। मजबूरी में अगर ठंडा पानी मिल जाता है तो उससे संतोष नहीं होता।यहां तक कि नहाते भी हैं गर्म पानी से ही।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 174
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!