ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : मनरेगा में मजदूरों को दी गई प्राथमिकता:-श्रवण कुमार ग्रामीण विकास विभाग मंत्री

अब तक मनरेगा योजनाओं में सृजित कर मानव दिवस 2 करोड़ 8 लाख 36 हजार है।पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा कि मनरेगा के तहत कई लक्ष्य रखा गया है।श्री कुमार ने कहा की 2020-2021 लक्ष्य 18 करोड़ मानव दिवस है।जिस की बढ़ोतरी के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है 24 लाख मानव दिवस किया जाय।अभी मात्र 100 दिन मानव दिवस है उसे 200 दिवस करने का भी प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।मनरेगा का काम कुल 8 हजार 181 पंचायत मे से 8 हजार 126 ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ है।आज बिहार में 13 लाख 8 हजार 434 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।3 लाख 68 हजार 744 योजनाओं पर काम चल रहा है जिसमें 3 लाख 30 हजार 133 योजना व्यक्तिगत श्रेणी के है, जिसमें 4 लाख 42 हजार 808 मजदूर काम कर रहे हैं।जल संरक्षण के विभिन्न 15 हजार 120 योजनाओं में कूल 5 लाख 42 हजार 236 श्रमिक काम कर रहे हैं।साथ ही श्री कुमार ने बताया इस सरकारी भूमि पर पौधा-रोपण का कार्य चल रहा है जिस कार्य में 6 हजार 806 योजनाओं में 8 हजार 633 श्रमिक काम कर रहे हैं।अन्य योजनाओं में भी 8 हजार 633 श्रमिक काम कर रहे है।जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 मे नए जॉब कार्ड की संख्या 2 लाख 84 हजार 696 कंपू के द्वारा भी जॉब कार्ड बनाया गया है।जिसकी संख्या 50, 507 है वित्तीय वर्ष 2020-21 में जोड़े गए श्रमिकों की संख्या लगभग 3 लाख 57 हजार 43 है।अब तक मनरेगा योजनाओं में सृजित कर मानव दिवस 2 करोड़ 8 लाख 36 हजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!