ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : मुहर्रम को लेकर योगिया मे किया गया शांति समिति का बैठक..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण थाना के योगिया मे मुहर्रम को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक सीओ बसंत कुमार राय एवं थानाध्यक्ष रंजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे।मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों से अपिल की गई।सीओ एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि शांति और आपसी सौहार्द का पर्व मुहर्रम को मनाएं।जुलूस में तलवार, भाला, अर्थात हथियार का प्रयोग न करें।जुलूस के लिए लाएसेंस लेना जरूरी है।अफवाह से रहे सावधान।अफवाह से अनहोनी घटना हो जाती है। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।आज कल फेसबुक, वाट्सऐप पर अफवाह की खबरे धड्ल्ले से आ रहा है। अगर किसी तरह का मामला सामने आये तो पुलिस को सूचना दें।इस तरह के मामले में तुरंत पुलिस को खबर देने के साथ विधि व्ववस्था बनाने मे सहयोग करना सबका कर्तव्य बनता है, जो शांति महौल को भंग करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कहा कि पर्व हमे शांति का पैगाम देता है।हर पर्व खुशी के साथ मनाया जाना चाहिए। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि असगर अली, बलवंत लाल, मो. खलीफा के अलावें गामीण जनता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!