District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम के द्वारा जिला पंचायत राज कार्यालय का किया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा रविवार को जिला पंचायत राज कार्यालय, किशनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा आगत निर्गत पंजी को नियमानुसार अद्यतन करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई कंडिका पूर्ण रूप से भरी हुई नहीं है, जिसे संबंधित कर्मी के द्वारा आवश्यक जानकारी अंकित करवाने हेतु निर्देश दिया गया। अग्रिम पंजी के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक माह निश्चित रूप से अद्तनीकरण करते हुए कर्मी वार एवम मदवार सूची का संधारण करें। माननीय न्यायालय से संबंधित सी.डब्ल्यू.जे.सी. एवं एम.जे.सी. पंजी को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी लंबित अभिश्रव का नियमानुसार समायोजन करने एवं यूसी व अन्य वाउचर का निष्पादन करने हेतु सभी संबंधित प्रखंड से आवश्यक रिपोर्ट प्राप्त करके अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय में मरम्मती एवं रंग रोगन आदि कार्य करने हेतु भवन निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यालय के सभी कर्मीगण उपस्थित थे। विदित हो कि जिला पदाधिकारी के द्वारा लगातार समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है एवं कमी पाए जाने पर आवश्यक सुधारात्मक निदेश दिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!