ताजा खबर

*सुबह-सुबह देश-प्रदेश की बड़ी ख़बरें*

गुड्डू कुमार सिंह:-मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: नाबालिग से रेप पर फांसी, नया आपराधिक कानून बिल लोकसभा में पास; फर्जी सिम खरीदा तो होगी जेल; चिराग-सात्विक को खेल रत्न*

*1* अगर आप इटली जैसा महसूस करते हैं, तो आप कानूनों को कभी नहीं समझ पाएंगे’, लोकसभा में कानून संशोधन विधेयक पर अमित शाह का जवाब

*2* लोकसभा में नया आपराधिक कानून बिल पास, मॉब लिंचिंग पर मौत की सजा का प्रावधान

*3* राम मंदिर, 370, तीन तलाक, महिला आरक्षण, लोकसभा में बोले शाह- हम जो कहते हैं वो करते हैं।

*4* प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोनिया और खड़गे को मिला न्योता, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन-देवगौड़ा को भी भेजा गया न्योता.

*5* विदूषकों की तरह नकल कर रहे हैं विपक्षी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि जनता नेताओं को चर्चा और बहस के लिए संसद में भेजती है. लेकिन, कुछ लोग संसद में बहस करने की बजाय उपराष्ट्रपति का अपमान करते हैं. ऐसे लोगों की राजनीति में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

*6* देशभर से कोविड वैरिएंट जे.एन. 1के 21 नए मामले सामने आने से बढ़ी चिंता, राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश

*7* दुनिया के 40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में 21 केस, WHO ने कहा- इससे कोई खतरा नहीं, लेकिन भीड़ में मास्क पहनें.

*8* भारत और वियतनाम के आपसी सहयोग में संसदीय सहयोग अहम भूमिका निभा रहा है: लोकसभा अध्यक्ष

*9* लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस में सीट बंटवारे की रणनीति, खड़गे आज बड़े नेताओं के साथ करेंगे मंथन

*10* संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन, आज राज्यसभा में पेश होंगे 3 नए आपराधिक कानून बिल; सरकार दूरसंचार बिल भी लाएगी

*11* निलंबित सांसद आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे, संसद भवन से विजय चौक तक जुलूस निकालेंगे।

*12* मुख्यमंत्री भजनलाल फिर जाएंगे दिल्ली, अमित शाह देंगे मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर।

*13* राजस्थान विधानसभा में यूनुस खान और जुबैर खान समेत 16 नवनिर्वाचित विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली।

*14* ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं… फैसला आज, मुस्लिम पक्ष ने कॉपी देने पर रखी शर्त.

*15* ‘गाली देने वाले संसद के अंदर हैं, सवाल पूछने वाले बाहर हैं’, निलंबन के मुद्दे पर दानिश अली ने याद दिलाई बिधूड़ी की ‘अभद्र भाषा’

*16* श्रीनगर-गुलमर्ग में माइनस 4.4 डिग्री तापमान, एमपी-राजस्थान में कई जगहों पर पारा 10 डिग्री से नीचे गिरा; तमिलनाडु में भारी बारिश से कई मौतें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button