देशप्रमुख खबरें

*सांसद विवेक ठाकुर ने 11वें BRICS संसदीय मंच में भारत का प्रतिनिधित्व किया*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ब्रासीलिया (ब्राज़ील) में आयोजित 11वें BRICS संसदीय मंच में नवादा लोकसभा से सांसद विवेक ठाकुर ने भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भाग लिया। यह मंच वैश्विक सहयोग, लोकतांत्रिक संवाद और सतत विकास को लेकर BRICS राष्ट्रों के सांसदों के बीच विचार-विमर्श का प्रमुख माध्यम है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस बहुपक्षीय मंच पर भारत के दृष्टिकोण और योगदान को मजबूती से प्रस्तुत किया। ठाकुर ने मंच पर “सतत विकास के लिए निवेश और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा” विषय पर भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में विवेक ठाकुर ने कहा “BRICS देशों के बीच तकनीकी सहयोग, निवेश के प्रवाह और नवाचार को प्रोत्साहित करना न केवल सदस्य राष्ट्रों के विकास के लिए, बल्कि समूचे वैश्विक दक्षिण की आकांक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साझा उत्तरदायित्व, नवाचार और सहयोग — यही एक सशक्त वैश्विक भविष्य की आधारशिला हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने डिजिटल समावेशन, सतत ऊर्जा और नवाचार के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह वैश्विक साझेदारी के लिए एक प्रेरक मॉडल बन चुकी है।

इस अवसर पर BRICS देशों के अन्य सांसदों के साथ द्विपक्षीय संवाद भी हुआ, जिसमें पारस्परिक हितों पर सहयोग की संभावनाएं चर्चा का केंद्र रहीं।

यह मंच BRICS सदस्य राष्ट्रों के बीच संसदीय कूटनीति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है, और इसमें भारत की भागीदारी वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों और समावेशी विकास की वकालत को दर्शाती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!