पूर्व डीएम तथा वर्तमान डीएम के लिए हुआ विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन।

पटना के निवर्तमान जिलाधिकारी श्री कुमार रवि एवं वर्तमान जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पटना के स्थानीय मौर्या होटल में किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने श्री रवि के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उनके कार्य पद्धति को अनुकरणीय एवं आदर्श बताया।
कार्यक्रम का संचालन अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह ने किया तथा स्वागत भाषण उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे ने किया।
इस अवसर पर वर्तमान जिलाधिकारी ने उनकी प्रोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा संचालित कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जिले के समन्वित एवं सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि श्री कुमार रवि के द्वारा न केवल चुनाव कार्य में बल्कि जल जमाव , कोरोना संकट एवं छठ महापर्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। आयुक्त ने उनके कार्य को वृहत एवं चुनौतीपूर्ण दायित्व बताते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
श्री रवि ने 1जनवरी 2018 से पटना में तीन वर्ष के दौरान किये गये चुनौतीपूर्ण एवं अविस्मरणीय टीम वर्क एवं त्वरित कार्रवाई के बारे में अपनी गहरी अनुभूति एवं सुखद लम्हों की विस्तार से चर्चा की। अपने 16 वर्ष के कार्यकाल में 11 वर्ष 7 माह तक जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने कार्य किया। सभी अधिकारियों की कर्मठता , लगन, मेहनत की सराहना की तथा उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, माला देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल, आईजी श्री संजय सिंह , जिलाधिकारी पटना श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, ट्रैफिक एसपी श्री डी अमरकेश, नगर आरक्षी अधीक्षक श्री विनय तिवारी, सभी अपर समाहर्ता , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।