ताजा खबर

।बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का राज्यस्तरीय महाबैठक प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला की अध्यक्षता एवं प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर के सफल संचालन में बिहार राज पंचायत परिषद के सभागार पटना में आयोजित हुई

संजय कुमार सिनहा/जिसमें सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय डॉ मनमोहन सिंह जीके मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा ताकि मृतक आत्मा की शांति एवं सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथही कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायत परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष परिमल कुमार राय ने किया वहीं माह बैठक में संघ के 37 जिलाध्यक्ष सभी प्रदेश पदाधिकारी सहित सैकड़ों ग्राम कचहरी प्रतिनिधि कर्मी उपस्थित हुए वहाँ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार शासन प्रशासन सूबे के ग्राम कचहरीरियों को अविलंब सर्व सुविधा संपादन बनावे पंच सरपंच उप सरपंच सहित सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी विधायकों की तरह जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता पेंशन सुरक्षा सहित ग्राम कचहरी प्रहारी सफ़ाई कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर भू मापक आमीन चैकिदारआदि की अविलंब नियुक्ति सहित सभी संग द्वारा प्रस्तावित 11 सूत्रीय माँग पूर्ण करें अन्यथा 28 जनवरी 2025 को ग्राम कचहरी एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधिगण एक जुट होकर पटना में माहा जुटान कर अपनी माँगो के समर्थन में सम्मेलन सह प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जवाब देही राज सरकार शासन प्रशासन की होगी वहीं बैठक में मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि पंच सरपंच संध का माँगे पूर्ण रूप से जायज़ है हम सभी पंचायतों के प्रतिनिधि एक जुट हो गए हैं पंचायतों को प्राप्त सभी 29 विभाग ग्राम सभा पूर्ण रूपेण लागू किया जाए साथ ही सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान करें तथा बिहार में केरल मॉडल लागू करें ग्राम कचहरी को न्यायिक व्यवस्था के तहत राशि उपलब्ध कराई जाए वहाँ बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पुरज़ोर तरीक़ों से माँग किया कि अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की तरह पंच सरपंच को भी स्थानीय निकाय यानी MLC चुनाव में मतदाता बनाया जाए ग्राम कचहरी को पुलिस प्रशासन तथा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का पूर्ण सहयोग मिले अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में ग्राम कचहरी एवं पंचायत प्रतिनिधि अपनी क्षमता निश्चित रूप से राजनेताओें को दिखाएँगे बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चौधरी उर्फ़ गांधीजी,वशिष्ठ कुमार निशाद किरण देव यादव रामदेव साह राजकुमार राय संगठन प्रभारी नागेश्वर सिंह महासचिव सुनील कुमार तिवारी दिलीपसिंह भारत सिह रणवीर कुमार जिलाध्यक्ष अमित दुबे बाबा बाँका महेश राय समस्तीपुर पटना राम विनय कुमार मुज़फ़्फ़रपुर मनोज कुमार सिंह ने इंजीनियर प्रेम कुमार राघवेंद्र प्रताप सिंह दरभंगा राजीव कुमार राय विरेंद्र प्रसाद खगड़िया मंटू कुमार सिंह मधुबनी बसिष्ठ कुमार झा मोतिहारी राजीव कुमार नवादा विजय तिवारी कटिहार हैदर अली कैमुर दीनबंधु सिंह से ही प्रदेश मीडिया प्रभारी रवी शर्मा पिंटू जी सन्नी कुमार जहानाबाद अज़ीमाबादी विनोद यादव गणेश पासवान प्रदेश कार्यसमिति गीतांजलि कुमारी भावे सिंह लाल बहादुर साहू रीमा भारती रूपम देवी रजनी देवी सुबोध कुमार तिवारी राम जीवन पंडित विनय कुमार भूषण और शेर सिंह मुखिया महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण राय जमुई सुधांशु कुमार बोस अशोक मालाकार सुधयाशु कुमार प्रहरी संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह उपाध्यक्ष भागवत राम सचिव अनिल कुमार गणेश पासवान सननी कुमार आदि सभी मुख्य रूप से उपस्थित होकर विचार व्यक्त किये अंत में धनबाद ज्ञापन मनीष कुमार पाण्डेय ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!