राज्य

हाल ही में जमुई प्रखंड अंतर्गत सोनपे में जिले के खिलाड़ियों के लिए बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मिलकर मांग की थी।

मनीष कुमार कमलिया /जिसके उपरांत मुख्यमंत्री जी ने विशेष हस्तक्षेप से जमुई में इस खेल परियोजना का डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया था।

जमुई स्टेडियम की हालत इतनी जर्जर हो चुकी थी कि स्टेडियम बस नाम मात्र का रह गया था। जमुई के खिलाड़ियों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था।

मुख्यमंत्री जी से मांग करते हुए मैंने कहा था कि जमुई शहर का एकमात्र पुराना स्टेडियम काफी जर्जर स्थिति में है। खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय तक का अभाव होने के कारण उपयोग के लायक भी नहीं है। लिखित अनुरोध में उक्त तथ्यों को प्रमुखता से दर्शाते हुए अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मांग की थी। जिसमें मल्टीपर्पस इनडोर हॉल, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, फुटबॉल फील्ड इत्यादि के निर्माण का प्रावधान करने की बात शामिल है।

माननीय मुख्यमंत्री जी के तत्काल आदेश के बाद तैयार डीपीआर को कैबिनेट से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना की लागत 32 करोड़ 59 लाख 92 हजार होगी।

इस पुनीत कार्य के लिए समस्त जिले वासियों की ओर से और विशेषकर जमुई के खिलाड़ियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदयतल से आभार व्यक्त करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!