कृषि विभाग ने किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का किया वितरण।।…

गुड्डू कुमार सिंह –गडहनी। ई किसान भवन गडहनी मे अन्तरराष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बडौरा पंचायत के पहरपुर एवं गौरा गांव के किसानो के बीच रविवार को प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार की उपस्थिति मे कृषि समन्यवक सतेन्द्र सिंह एवं राजीव कुमार के द्वारा मृदा स्वास्थय कार्ड का वितरण किया गया।मौके पर श्री सिंह ने कहा कि कृषि मिशन योजना के तहत पहरपुर गौरा सहित प्रखण्ड के विभिन्न गांवो के किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए मिट्टी का नमूना संग्रह कर मिट्टी की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमें दर्जनों किसानों के मिट्टी के नमूने की जांच कर प्रयोगशाला द्वारा रिपोर्ट दिया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने वाले दर्जनों किसानों के बीच बैंक खाते के माध्यम से प्रति किसान के बीच उर्वरक के लिए अनुदान की राशि देने की प्रक्रिया की जा रही है।उन्होंने सभी किसानों को नई तकनीक का उपयोग कर जैविक खेती करने पर बल दिया गया।मौके पर किसान सलाहकार अंजय कुमार मनतोष कुमार अनिल कुमार प्रदीप कुमार सहित अन्य कई किसान उपस्थित रहे।