किशनगंज बिहार दिवस पर डुमरिया स्तिथ इंडोर स्टेडियम में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में मंगलवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला प्रशासन द्वारा अपने जिले के शतरंज खिलाड़ियों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 3 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस संदर्भ में जिला खेल पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार ने जानकारी दी की अपने प्रदेश के स्थापना दिवस पर जिला पदाधिकारी सह जिला शतरंज संघ के पदेन अध्यक्ष डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर यहां शतरंज एवं बैडमिंटन खेल का विधिवत आयोजन किया गया। जिनके विजेता खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा उचित मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता के बालक विभाग में मुकेश कुमार चैंपियन बने। जबकि बालिका विभाग में संपूर्णा दास ने बाजी मारी। सौरभ कुमार, रोहन कुमार, अनुज कुमार, आयुष कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह, ऋत्विक मजूमदार, अमन कुमार गुप्ता, सूरोनॉय दास, पुनीत दुबे एवं अन्य मुकेश के पीछे पीछे रहे। वही संपूर्णा के बाद क्रमशः प्रत्यूषी जैन, धान्वी कर्मकार, दृष्टि दिया प्रामाणिक, ज्योति कुमारी, प्रियानी कुमारी, रुपिका जैन, सानिया प्रवीण, दृष्टि कुमारी, पलचीन जैन, देवांशी कुमारी, पूनम कुमारी, भव्य निधि एवं अन्य ने जगह बनाई। विजेता खिलाड़ियों को संघ के कार्यकारी अध्यक्षगण यथा श्रीमती आचीं देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, श्रीमती ए. कविता जुलियाना, संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन, उपाध्यक्षगण यथा आलोक कुमार, विनीत अग्रवाल, सुनील कुमार जैन, डॉ शेखर जालान, मनीष कासलीवाल, अंकित अग्रवाल, पदम जैन सहित दर्जनों अन्य लोगों ने बधाई दी है।