अररिया : डीएम ने कोरोना पॉजिटिव को लेकर की प्रेस वार्ता,

जिला प्रशासन ने 157 सैंपल जांच में भेजा जिस में 150 का रिपोर्ट नेगेटिव आया..
अररिया/अब्दुल कैय्युम, सोशल मीडिया पर अररिया जिले में एक कोविड-19 का पोजेटिव मरीज पाये जाने को लेकर एक संदेश वायरल हो रहा है।जिससे कारण लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।इसको लेकर जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन छपरा द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति चिकनी कमलदाहा, अररिया का रहने वाला है।परंतु यह व्यक्ति अररिया से 28 जनवरी 2020 को ही बलिया (यूपी) में काम करने के लिए गया हुआ था।जब ये बलिया से घर लौट रहे थे तो इन्हें छपरा जिला प्रशासन द्वारा बाॅर्डर पर ही रोका गया।जिसके बाद जिला प्रशासन छपरा द्वारा इनका मेडिकल जाँच कराया गया, तो वे कोरोना पोजेटिव पाये गये।इन्हें जिला प्रशासन छपरा द्वारा आईसोलेशन में रखा गया है।उनका गहन उपचार छपरा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।इसिलिए जिले के आम जनमानस से अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है।अभी तक अररिया जिले में एक भी कोरोना पोजेटिव केस नहीं पाया गया है।अररिया जिला प्रशासन द्वारा अबतक 157 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया है।जिसमें से 150 का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है।जबकि शेष सेम्पल की जाँच रिपोर्ट प्रतीक्षा में है।इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल सेंदश भ्रामक है।हमे घबराने की जरूरत नहीं है।जिला प्रशासन जिले के आम जनमानस की रक्षा एवं सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग है।