राज्य

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने चौथे दिन लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन किया समाप्त।….

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , कोल्हान के इकलौते सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम के डॉक्टरों ने चौथे दिन अपना आंदोलन समाप्त करते हुए वापस काम पर लौट गए हैं. बता दें कि डॉक्टरों ने डॉ कमलेश पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और एमजीएम अस्पताल में पुलिस पिकेट बनाए जाने के लिखित आश्वासन के बाद काम पर वापस लौटने की घोषणा की है।

आईएमए सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने हड़ताल की वजह से मरीजों को हुए परेशानियों पर दुःख जताते हुए लोगों से भविष्य में किसी डॉक्टर के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसकी अपील की है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान नहीं होते हैं. एमजीएम अस्पताल में पहले की तुलना में अब बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. ज्यादातर मरीज यहां से ठीक होकर जा रहे हैं. एकाध मरीज के साथ अनहोनी की घटना घट रही है. ऐसे में डॉक्टर के साथ बदसलूकी या मारपीट जैसी घटना निंदनीय है. उन्होंने आम लोगों से डॉक्टर का सहयोग करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!