ताजा खबर

हाजीपुर 16 मई : पंच सरपंच संघ शिष्ट मंडल आज जिला पंचायत राज पदाधिकारी वैशाली से मिलकर नियत एवं विशेष भत्ता, कन्टेजेन्सी भवन का किराया आदि भुगतान हेतु मांग पत्र सर्मपित किया।

मुकेश कुमार/ जिसके आलोक में D.P.R.O. ने तुरंन्त संज्ञान लेते हुए भुगतान प्रक्रिया हेतु अधिसूचना भेजने की बात कही, वही किराया तथा कन्टेजेन्सी की राशि का भुगतान अविलम्व करने की बात कही गई।

शिष्ट मंडल का नेत्रित्व पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला जिला प्रवता दिलीप पासवान, जिला महासचिव सैयद ईकवाल, प्रखंड उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, सरपंच मिथिलेश कुमार, पंच परमेश्वर धर्मपाल पटेल कर रहे थे। वही,प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि वैशाली जिला सहित सभी 38 जिला के ग्राम कचहरी प्रतिनिधि कमीयों का बकायाका मानदेय नियत एवं विशेष तथा यात्रा भत्ता कन्टेजेन्सी

भवन का किराया कई वित्तीय वर्ष का बकाया है। वर्तमान में दिसम्बर 2024 से मार्च 2025 तक का पैसा आया हुआ है। पर अधीयाचना डिमांड नही भेजे जाने के कारण भुगतान लंबित हैं। इसलिए मांग करता हूँ कि सभी तरह के वकायों का भुगतान संबंधित खाते में 3 दिनो के अन्दर शासन प्रशासन करना सुनिश्चित करे अन्यथा संघ आन्दोलन करने को बाध्य होगे जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!