District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गाछ्पारा विद्यालय में स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन, किशनगंज विधायक के किया उद्घाटन, कहा-अधिक से अधिक लोग उठायें स्वास्थ्य मेला का लाभ..

करीब 500 लोगों ने करायी अपनी स्वास्थ्य जांच।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के किशनगंज प्रखंड स्थित गाछ्पारा विद्यालय में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों को जांच की सुविधा के साथ चिकित्सकीय सेवा, टीकाकरण व परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। मेले का उद्घाटन किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने बताया कि मेला के माध्यम से संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर सजग किया गया। मेला में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिग कर मरीजों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायी गई। टेली कंस्लटेशन के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग, मेडिटेशन से संबंधित जानकारी देते हुए लोगों को इसे नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के के कश्यप, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार साह, डॉ. नूरी फातमा, सीएचओ सिक्षिता साह सहित कई चिकित्सकों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी। स्वास्थ्य मेला में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। इस अवसर पर जनमानस को संबोधित करते हुए विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आकर स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाना चाहिए। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ जनमानस के लिए उपलब्ध रहती हैं। इन्हें और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर लाभुकों के लिए प्रधानमत्री जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है। लाभुकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। स्थानीय विधायक ने कहा कि लगातार बढ़ती गर्मी के कारण राज्य में चमकी बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही और लोगों को सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गयी सावधानियों को अपनाकर चमकी बुखार के खतरे से सुरक्षित रहने का प्रयास करना चाहिए।

प्रत्येक काउंटर पर दिखी लोगों को भीड़ :

स्वास्थ्य मेला में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। प्रत्येक काउंटर में उपलब्ध सेवा की लिखित जानकारी दी गई है। ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। वहीं इलाज के उपरांत आवश्यक दवाई का भी निःशुल्क वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के कारण स्वास्थ्य मेला के प्रत्येक काउंटर पर भीड़ देखने को मिली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के के कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में करीब 500 लोगों ने उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया। सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। धूम्रपान और तंबाकू सेवन के बुरे प्रभाव की जानकारी दी गई। कैंसर नियंत्रण जागरुकता समेत अन्य बीमारियों का इलाज भी किया गया। वहीं, मरीजों में नि:शुल्क दवाओं के साथ ही ओआरएस के पैकेट का भी वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button