District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : वीडियो वायरल होने पर खुला मामला, बिना अनुमति सिलीगुड़ी गए उत्पाद विभाग के अधिकारी व महिला सिपाही

जांच के बाद होगी विधि सम्मत कारवाई : जिलाधिकारी

किशनगंज,14जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग के एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा महिला सिपाहियों के साथ बिना विभागीय अनुमति पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाने का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब सिलीगुड़ी से लौटते समय बागडोगरा थाना क्षेत्र में अधिकारी के निजी वाहन की टक्कर एक स्थानीय बाइक सवार से हो गई। इसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया और स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार उत्पाद विभाग के अधिकारी व सिपाहियों को पकड़ लिया। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है।सूचना मिलने पर बागडोगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सुरक्षा के मद्देनजर उत्पाद विभाग के कर्मियों को थाने लाया गया। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, जिसके बाद मामला वहीं शांत हो गया। लेकिन घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय स्तर पर यह मामला तूल पकड़ चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग के निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी दो महिला कांस्टेबल और एक अन्य कर्मी के साथ निजी वाहन से सिलीगुड़ी गए थे। बताया जा रहा है कि इस यात्रा की कोई पूर्व सूचना वरीय अधिकारियों को नहीं दी गई थी। यही नहीं, सभी कर्मी सिविल ड्रेस में थे।

बिना आधिकारिक अनुमति के दूसरे राज्य जाने को लेकर उत्पाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है।निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि वे किस उद्देश्य से सिलीगुड़ी गए थे। विभागीय जांच के क्रम में यह भी सामने आया है कि फरिंगगोला चेकपोस्ट पर ड्यूटी के दौरान ये कर्मी मौजूद नहीं पाए गए थे।

इधर, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता दानिश इकबाल ने कहा कि इससे पहले भी बंगाल में किशनगंज के एक इंस्पेक्टर की हत्या हो चुकी है। ऐसे में बिना अनुमति और वह भी महिला सिपाहियों के साथ सिलीगुड़ी जाना गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।उत्पाद थाना अध्यक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यदि यह प्रमाणित होता है कि कर्मी बिना अनुमति सिलीगुड़ी गए थे, तो उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, सभी की नजरें संबंधित कर्मियों द्वारा दिए जाने वाले स्पष्टीकरण और विभागीय जांच के निष्कर्ष पर टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!