किशनगंज में बंदूक दिखाकर धमकाने व मारपीट का मामला, प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज,21सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के उत्तरपाली दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की देर शाम एक धमकाने और मारपीट का मामला सामने आया। पीड़ित संतोष कुमार (रायपुर धूमनियां) ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
प्राथमिकी में बताया गया कि शुक्रवार को संतोष के पड़ोसी ने उनके साथ-साथ उनके भाई और भाभी के साथ मारपीट की थी। मारपीट में घायल होने के कारण पीड़ित और उनके परिवारजन इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।
इलाज करवाने के बाद जब परिवार अपने घर धोबिनिया लौट रहा था, तभी रास्ते में उत्तरपाली के पास आरोपी ने अचानक हमला किया और बंदूक दिखाकर डराने-धमकाने का प्रयास किया। घटना के समय वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी पहुंची, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे।
पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया, और मामले की जांच जारी है।