प्रमुख खबरें

नीतीश कुमार जैसी क्षमता और संभावना दूर दूर तक किसी नेता में नहीं: नवल शर्मा

मुकेश कुमार/जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के एकमात्र नेता हैं जो सरकार के दृढ़ सिद्धांतों पर चलकर बिहार के भाग्य को बदलने की क्षमता रखते हैं । यह क्षमता और संभावना दूर दूर तक किसी नेता में नहीं है। कई ऐसे मौके आए जब लोगों ने नीतीश कुमार की मजबूत इच्छाशक्ति का लोहा माना । उन्होंने बिहार के लोगों से वादा किया कि 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे और अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोगों को दे दिया और चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी देने की तैयारी में लगे हैं । 2015 चुनाव से पहले वादा किया था कि जबतक प्रत्येक घर में बिजली नहीं पहुंचाएंगे चुनाव में वोट मांगने नहीं आएंगे और बिहारवासियों ने देखा कि नीतीश कुमार ने अपने इस दुस्साहसी प्रण को समय के पहले पूरा कर दिया । इसी का नाम नीतीश कुमार है । बिहार के मुख्यमंत्रियों में नीतीश कुमार जिस श्रेणी में आते हैं वह श्रेणी उनकी अपनी ही है । न कोई उनके बराबर है न कोई उनके ऊपर है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!