आरा:-ओडीएफ प्लस बनाने को लेकर सिकटी गाँव मे कैंडल मार्च निकाल किया गया जागरूक

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। प्रखण्ड अन्तर्गत बागवां पंचायत के सिकटी गाँव मे मुखिया मालती देवी के नेतृत्व मे ओडीएफ प्लस बनाने को लेकर जन जागरूकता एवं जन भागीदारी बढाने तथा सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन हेतू स्वच्छता से समृद्धि बीसीसी अभियान के तहत कैंडिल मार्च निकाला गया।मुखिया ने बताया कि उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति भोजपुर विक्रम विरकर के आदेशालोक मे सात निश्चय-2 अन्तर्गत स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व एवं अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन द्वारा गांव के चरणबद्ध तरीके से ओडीएफ प्लस बनाया जाना लक्षित है इसी को लेकर कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया।वहीं मुखिया प्रतिनिधि कामोद कुमार ने बताया कि व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने तथा घर घर से अपशिष्ट उठाव हेतु निर्धारित उपयोगिता शुल्क संग्रहण हेतु सतत आईईसी बीसीसी अभियान संचालन किया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत आज स्वच्छता से समृद्धि विशेष बीसीसी अभियान का संचालन कर ग्रामीण जनता को जागरूक किया गया। इस अभियान अंतर्गत घर स्त्रोत पर कचरे का पृथक्करण जैविक अपशिष्ट की कंपोस्टिंग, सोक पिट बनाकर या किचन गार्डन के माध्यम से धूसर जल प्रबंधन अजैविक अवशिष्ट प्रबंधन सुविधा शुल्क का नियमित भुगतान ओडीएफ स्थायीत्व गांव की स्वच्छता इत्यादि हेतु समुदाय आधारित उत्पीड़न गतिविधियों पर विस्तृत रूप से ग्रामीणो को बताया गया।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कामोद कुमार सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।