बिजली बिल सुधार के लिए आज तरारी में लगेगा शिविर।…

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।बिजली विभाग द्वारा तरारी प्रखण्ड मुख्यालय तरारी में बिजली बिल सुधार के लिए गुरूवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसमे उपभोक्ता द्वारा दिए गए आवेदन पर उसकी जाँच कर बिजली विभाग द्वारा सुधार किया जाएगा ।इसकी जानकारी देते हुए तरारी के कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार एकान्त ने बताया कि उपभोक्ताओ को किसी प्रकार की शिकायत हो वे शिविर में आकर आवेदन दे।शिविर में उपस्थित अधिकारी ऑन द स्पॉट समस्याओ का निराकरण करेगें।बिजली विपत्र में सुधार के लिए इस कैम्प में बिजली बिल से संबधित शिकायतो का निराकरण करेगे।अधिक बिल या मीटर से संबधित शिकायत का भी आँन द स्पोट निबटारा किया जाएगा।बिजली विपत्र में सुधार के साथ बिल भी जामा लिया जाएगा।इस मौके पर आइटी मैनेजर ,जेई ,कम्प्यूटर ओपरेटर आदि भी मौजूद रहेगें।