किशनगंज : उप विकास आयुक्त के द्वारा टेढागाछ प्रखंड कार्यालय, व मनरेगा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

किशनगंज, 18 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, के द्वारा गुरुवार को टेढागाछ प्रखंड अन्तर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय, टेढ़ागाछ प्रखंड मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। प्रखंड मनरेगा कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजी यथा उपस्थिति पंजी, आगत-निर्गत पंजी, अवकाश पंजी, रोकड़ बही आदि का अवलोकन किया गया, अवलोकन के क्रम में पायी गयी त्रुटियों के लिए लेखापाल, मनरेगा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को कड़ी फटकार लगाते हुए उसे अविलम्व परिमार्जन हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत सभी मनरेगा कर्मियों के साथ मनरेगा सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक कर मनरेगा अन्तर्गत सभी आयामों की पंचायतवार समीक्षा की गयी एवं निर्देशित किया गया कि मानव दिवस सृजन एवं मनरेगा के अन्य महत्वपूर्ण आयामों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। पुनः प्रखंड कार्यालय में आवास योजना से संबंधित पंजियों का जॉच करते हुए उसमें पायी त्रुटियों के निराकरण हेतु ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा डाकपोखर पंचायत अन्तर्गत निर्मित अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, निजी भूमि पर निर्मित तालाब, वृक्षारोपण की योजना एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षित अपशिष्ट प्रबंधन इकाई को विभागीय मानक के अनुरूप अविलम्ब पूर्ण कराने, निजी तालाब के पास अधिष्ठापित सूचना पट्ट को ठीक करने के साथ-साथ अमृत सरोवर के कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ-साथ अन्य सभी संबंधितों को दिया गया।
इस अवसर पर निर्देशक, डी०आर०डी०ए०, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रखंड विकास पदाधिकारी, टेढ़ागाछ, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड-टेढागाछ के साथ-साथ जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित थे।