ताजा खबर

प्रत्येक स्तर पर समन्वय बनाकर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करें – उमेश सिंह कुशवाहा।..

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ रहा है - ललन सर्राफ

मुकेश कुमार/मंगलवार को जनता दल (यू0) के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय, पटना में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने एवं आपसी समन्वय स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। उक्त मौके पर मुख्य रूप से विधान परिषद् में मा0 उप नेता सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी, श्री अनिल कुमार एवं श्री परमहंस कुमार मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार जनहित के दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, और हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रत्येक स्तर पर समन्वय बनाकर पार्टी की नीतियों और सरकार की तमाम उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर तरह की चुनौतियों को परास्त करने में टीम वर्क की सबसे अहम भूमिका होती है इसलिए सभी प्रकोष्ठों के साथीगण को पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित हो सके।
विधान परिषद् में माननीय उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारा बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं। नीतीश सरकार सुशासन की नीति के तहत समाज के हर वर्ग तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार होने से बिहार के विकास को दोगुनी गति मिली है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!