किसान चौपाल आयोजन कर नुक्कड नाटक के माध्यम से किसानो को दी जानकारी।।…

गुड्डु कुमार सिंह-गडहनी । ई किसान भवन गडहनी कृषि विभाग के द्वारा प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बागवाँ मे, आँगनबाडी केन्द्र लभुआनी और शिवपुर गाँव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे किसानो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सरकार चली गांव की ओर कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तकनीकि सहायक राकेश कुमार तिवारी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही जैविक खेती और पराली (फसल अवशेष) खेत में ना जलाने की सलाह देते हुए कहा कि पशु की चारे का सही उपयोग किया जाए। साथ ही बदलते मौसम में धान की सीधी बुवाई, कृषक समूह बनाने व परंपरागत खेती करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान खेत में नैनो यूरिया का उपयोग करने के साथ ही बागवानी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। नुक्कड़ नाटक टीम ने नाटक के माध्यम से अधिक यूरिया व डीएपी का उपयोग करने से मिट्टी का बंजर होना तथा फसल उत्पाद में कमी ड्रिप सिंचाई बूंद बूंद सिंचाई के बारे में भी जानकारी दी गई।इस मौके पर कृषि समन्वयक सतेन्द्र सिंह किसान सलाहकार अंजय कुमार सिंह सहित सैकडो किसान मौजूद थे।