प्रमुख खबरें

सरकारी सेवक को सुरक्षा प्रदान करने वाला कानून बदलकर सरकार बालू और शराब माफियाओं की मदद कर रही है : रालोजद

पटना डेस्क:-रालोजद ने नीतीश सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। रालोजद के प्रदेश महासचिव ई० हेमन्त कुमार ने कहा कि इस वर्ष के प्रारम्भ में आनंद मोहन को रिहा करने के बहाने नीतीश सरकार ने सरकारी सेवक को सुरक्षा प्रदान करने वाला कानून बदल दिया। लेकिन जिस तरह से बालू और शराब माफियाओं का पुलिस प्रशासन पर हिंसात्मक हमला अचानक बढ़ गया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने जानबूझकर इस नियम को बदल कर माफियाओं का मनोबल बढ़ाया है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि गृह विभाग के एडीजी (विधि व्यवस्था) ने स्वयं स्वीकार किया है कि बालू और शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पर सबसे ज्यादा हमले हुए हैं। उन्होंने कहा कि बेगूसराय के नावकोठी थाना के दरोगा को शराब माफिया द्वारा कुचलने की घटना प्रदेश के गृह मंत्री यानि मुख्यमंत्री की कार्य क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!