पूर्णिया : जिला प्रशासन को मिल गई सूचना, 26 दिसम्बर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंच रहे है पूर्णिया…

पूर्णिया जिला प्रशासन को मिल गई है सूचना, 26 दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच रहे है पूर्णिया।जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने इस बाबत जानकारी दी।जिला पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री 26 दिसम्बर को पूर्णिया पहुंच रहे है।मुख्यमंत्री पूर्णिया में पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का उदघाटन करेंगे।मुख्यमंत्री कितने बजे पहुंचेंगे, उदघाटन के अलावे और किन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे अभी इसकी जानकारी जिला प्रशासन ने नही दी है।इसके पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूर्णिया पूर्व प्रखंड में रानीपतरा के चांदी और रजीगंज पंचायतों में होने की जानकारी मिली थी।लेकिन फिलहाल अभी यही जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री इंजीनियरिंग कॉलेज का उदघाटन करेंगे।बताते चलें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र/छात्राएं काफी उत्साहित दिख रही है।बताते चलें कि पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 480 छात्र/छात्राएं है।तैयारी को लेकर पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने बताया की 26 को मुख्यमंत्री की आने की सूचना मिली है।सुरक्षा की पूरी तैयारी शुरू कर दी गई।पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल नीरज कुमार मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है।प्रिंसीपल नीरज कुमार मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को यादगार बनाना चाहते है।